घर पर करे मेनिक्योर पेडीक्योर कुछ स्टेप से
लड़कियो के लिए सुंदर दिखने बहुत जरूरी होता है। खास कर हाथ पैर जिसपर हम ज्यादा ध्यान नही देते और वे रूखे सूखे हो जाते हैं। महीने में एक बार थोड़ा सयम निकाल कर घर पर कुछ घरेलू सामग्री से आपने हाथ पैर की देखभाल कीजिए कुछ स्टेप्स से।
मेनिक्योर पेडीक्योर के लिए सामग्री
गरम पानी
शेम्पू
निम्बू
एक्टिवेटर(फेस ब्लीच के साथ आता है)
नमक
चावल का आटा
विधि
सबसे पहले गुनगुना पानी एक टब में लीजिए। और उसमे शेम्पू की कुछ बूंदे, नमक, 1 निम्बू का रस, 1/3 चम्मच एक्टिवेटर डालकर उसमे अपने हाथ और पैर डालकर 5 से 7 मिनट बैठ जाइये।
निम्बू के छिलके अपने हाथों औऱ पैरो पर अच्छे से रगडिये।
अब ब्रश से अपनी एडीओ को रगडिये
अब स्क्रब करने के लिए चावल का आटा लेकर हाथ पैर पर अच्छे से रगड़े।
उसके बाद उसी पानी मे हाथ पैर धोकर फिर साफ पानी मे धो ले।
साफ कपड़े से हाथ औऱ पैर पोछकर मॉस्चोराइज़र क्रीम लगाए। और अपनी पसंद का एक अच्छा सा नेल पेंट लगाए।
आपके हाथ पैर चमकने लगेंगे।
इस तरह आप बिना पैसे खर्च करे थोड़ा समय निकाल कर घर पर ही करे मेनिक्योर पेडिक्योर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें