Aapki apni rasoi - cooking,food,drinks,baby food,beauty tips,ghrelu nuskhe ke bare me janne ko milega

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

SARDIO ME TEEN STEPS SE KARE CEHRE KI DEKHBHAAL


सर्दियों में त्वचा रूखी सुखी हो जाती है चेहरे पर खिचाव आने लगता है। लेकिन दिन में कुछ मिनट देकर अपने चेहरे को गुलाब सा खिला खिला बना सकते हैं।

स्टैप1- 


एलोविरा जैल को अपने हाथों पर ले और धीरे धीरे अपने फेस पर मसाज करें गर्दन सहित। पांच मिनट मसाज करने के बाद फेस किसी टिशु पेपर या कॉटन से साफ कर ले। ये ऑयली स्किन के लिए है।
ड्राई स्किन वाले नारियल के तेल से चेहरे पर मसाज करें। मसाज करने के बाद अतिरक्त तेल साफ करले।

स्टेप 2-


बेकिंग पाउडर चौथाई चम्मच अपने हाथ पर ले और कुछ बूंदे पानी की लेकर उसमे मिलाए और चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े। उसके बाद साफ पानी से चेहरा धोले।
ड्राई स्किन के लिए पीसी चीनी या बेकिंग पाउडर में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर रगड़ें। और साफ पानी से धोले।

स्टेप 3-


अब एलोविरा जैल में गुलाबजल और गिल्सरीन की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें 2 मिनट तक और रात भर ऐसे ही छोड़ दे। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धोले। यकीन मानिए आपका चेहरा बहोत मुलायम हो जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें