सर्दियों में त्वचा रूखी सुखी हो जाती है चेहरे पर खिचाव आने लगता है। लेकिन दिन में कुछ मिनट देकर अपने चेहरे को गुलाब सा खिला खिला बना सकते हैं।
स्टैप1-
ड्राई स्किन वाले नारियल के तेल से चेहरे पर मसाज करें। मसाज करने के बाद अतिरक्त तेल साफ करले।
स्टेप 2-
बेकिंग पाउडर चौथाई चम्मच अपने हाथ पर ले और कुछ बूंदे पानी की लेकर उसमे मिलाए और चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े। उसके बाद साफ पानी से चेहरा धोले।
ड्राई स्किन के लिए पीसी चीनी या बेकिंग पाउडर में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर रगड़ें। और साफ पानी से धोले।
स्टेप 3-
अब एलोविरा जैल में गुलाबजल और गिल्सरीन की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें 2 मिनट तक और रात भर ऐसे ही छोड़ दे। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धोले। यकीन मानिए आपका चेहरा बहोत मुलायम हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें